5 Best Free Tools for Keyword Research - Digital Rathi

5 Best Free Tools for Keyword Research

अगर आप अपनी वेबसाइट  के Keyword Research  करने के लिए एक ऐसा Free Tool ढूंढ रहे हैं जिससे  आप अपनी वेबसाइट का अच्छी तरीके से Keyword Research कर सके उसे गूगल के फर्स्ट पेज में रहकर आ सके तो आप सही ब्लॉक पर आए हैं इस ब्लॉग में हम आपको 5 Best Free Tools for Keyword Research के बारे में बताएंगे यदि आप अपनी  वेबसाइट के लिए Blog Post या Article लिखना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Keyword Research करनी पड़ेगी जिससे आप को पता चलेगा कि आपकी Niche  में किस Keyword पर आप अपनी वेबसाइट को Rank करा सकते हैं Keyword Research Tools से आपको इंफॉर्मेशन मिलती है की आप जिसकी Keyword को टारगेट कर रहे हैं उस Keyword  का Search Volume कितना है Search Volume का मतलब उस Keyword को 1 महीने में कितने लोग सर्च करते हैं  और उसकी Keyword difficulty कितनी है Keyword difficulty  का मतलब कितने लोग उसकी वर्ड पर अपनी वेबसाइट लिंक कराना चाहते हैं Keyword difficulty तीन Type की होती है Low, Medium और High. 

5 Best Free Tools for Keyword Research.

1. Google Keyword Planner

List में नंबर one पर Google Keyword Planner सबसे best free keyword research tool है जिससे आप Free मैं keyword research को Start कर सकते हैं Google Keyword Planner को  Advertising के लिए design किया गया है पर आप इसका use करके keyword research या organic keywords को ढूंढ सकते हैं 

इसमें  बस आपको अपना keyword लिखना होता है और Country को select करना होता है. जिस  के बाद यह आपको keyword  के search volume और CPC के बारे में Information निकालकर दे  देता है.

आप Google Keyword Planner की मदद से ये सब कर सकते हैं:

  • New Keyword search कर सकते हैं और ad group ideas
  • Search Volume और keywords की list की प्राप्त कर सकते हैं 
  • List of Keywords की Traffic के बारे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
  • Keyword lists को multiply कर new keywords का idea प्राप्त कर सकते हैं

Google Keyword Planner  मैं हमें average monthly searches, competition इत्यादि के बारे में अच्छी जानकारी  मिलती है. इससे आप SEO और PPC दोनों के लिए Use कर सकते हैं

2. Ubersuggest

Ubersuggest एक बहुत अच्छा tool है. जिसकी मदद से हम अपने keyword  से related  जो लोग Google  मैं Search करते हैं  वह सभी keyword suggestion प्राप्त कर सकते हैं.

 यह Tool आपको original keyword की एक  ऐसी unlimited list देता है जिसमे alphabetized और numerical के साथ साथ original keyword  के बहुत सारे keywords दे देता है  यह tool SEO के नज़रिए से बहुत ही उपयोगी है.

3. Keywordtool.io

Keywordtool.io एक ऐसा keyword research tool हैं जो हमें Google Autocomplete के feature को use करके सेकड़ों long-tail keyword relevant प्राप्त  कराता है

आपको बता दें Google Autocomplete एक ऐसा feature है जिसका use Google Search करता है. यह Google के द्वारा की गयी search को Fast कर दे. जो search term Google Autocomplete के द्वारा दिखता है इसके पीछे बहुत से कारण होते हैं जिनमें एक  यह कारण भी है की जो Users ज्यादातर search करते हैं past search में Google Autocomplete save करके रखता है ताकि Search speed fast  हो सके.

Keyword Tool आपको help करता हैं Google Suggest का use keyword research करने के लिए. ये  Tool Google Keyword Suggestion से data extract कर लेता है और आपको आसानी से समझ में  आ सके ऐसे interface में आपको दिखाता है. इस Keyword Tool के free version में आप लगभग 700+ keywords को generate कर सकते हैं. लेकिन Paid version में इससे  कहीं ज्यादा Keywords को  आप generate कर सकते हैं. 

4. KW Finder

KW Finder सिर्फ एक बहुत अच्छा keyword suggestion tool नहीं है, बल्कि इसके साथ साथ यह बहुत सी जरुरी जानकारी भी प्रदान करता है जैसे हमारे keyword  पर कितनी competitive है. वो भी  बहुत सारे factors के साथ जैसे PPC, SEO, Search Volume. इससे KW Finder के users को इस tool  को use  करने में बहुत आसानी होती है  इसके साथ साथ यह tool ये Top Google Results सभी keywords के बारे में भी दिख देता है  है. और उनकी domain authority , number of backlinks, facebook likes जैसे और भी बहुत सारी information के बारे में idea भी देता है इससे आप Keyword difficulty level भी check कर सकते हैं ताकि आपको competition level के बारे में भी पता चल सके. KW Finder को आप Free में use कर सकते हैं लेकिन  कुछ दिनों तक ही आप इसको free मैं use   आ सकते हो यदि आप ज्यादा बार  इसका use करना चाहते हैं तब आपको इसे buy करना पड़ेगा.

5. SEMrush

SEMrush एक ऐसा SEO tool है जो Google, Bing, Yahoo के साथ साथ दूसरे search engine platforms के लिए  भी website के blogs को optimize करने में help करता है| 

आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि के SEMrush को best SEO software के लिए अबतक 14 International awards  मिल चुके हैं और यह TESLA, Samsung, P&G,Walmart आदि जैसी famous companies द्वारा trust किया जाता है| 

इस SEO tool आपकी website के लिए बहुत beneficial साबित होंगे| आपको इस tool मैं Website Monetization, Market Analysis, Content Marketing Analytics, Link Building, Local SEO आदि  काम आसानी से कर सकते हैं| 

SEMrush एक  बहुत अच्छा SEO tool होने के साथ साथ एक Top-Notch Search Engine Marketing Tool भी है| जिसके द्वारा  बड़े-बड़े competitors के Traffic को track करने में आसानी होती है| 

SEMrush Features 

  1. Keyword Magic Tool
  2. Competitors Analysis Tool
  3. Full Website Audit Tool
  4. Backlink Checker Tool
  5. Website Monetization Tools
  6. Social Media Management Tools
  7. Domain Analysis
  8. Rank Tracking
Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *