Digital Rathi में आपका स्वागत है, इस ब्लॉग पर हम रोजाना टेक्नोलॉजी से जुडी updates को शेयर करते रहते हैं. मुख्य रूप से हिंदी में Digital Marketing, Technology, Best Android Apps, Phone Reviews और भी छोटे मोटे Tips & Tricks जानकारी शेयर करते रहते हैं
Digital Rathi पर जो भी जानकारी शेयर की जाती है वो लोगो के हित को ध्यान में रखते हुए शेयर की जाती है.
जैसा कि हमने बताया हम रोजाना एक आर्टिकल इस ब्लॉग पर पोस्ट करते हैं. जो कुछ भी हमे लगता है कि वो आपके लिए फायदेमंद हो सकता है हम उसको शेयर करते हैं. फिर भी अगर आपको किसी भी चीज़ के बारे में जानना है और वो हमारे ब्लॉग पर उपलब्ध नही है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं. हम जल्द से जल्द उसका हल अपने ब्लॉग पर शेयर कर देंगे. Digital Rathi का Aim यह है कि India में जिन लोगो को इंग्लिश पढ़ने में परेशानी होती है लेकिन वो लोग भी Technology से related चीजों को जानना चाहते है , उनको हिंदी में पूरी जानकारी इस “Digital Rathi” ब्लॉग पर मिलेगी
Founder & Author
My name is Aman Rathi, and I am the Author of Digital Rathi. I love to do Blogging and I am a Digital Marketer. I have 2+ experience in Digital Marketing
