डिजिटल मार्केटिंग क्या है? आज के समय में जैसे-जैसे Technology बढ़ती जा रही है वैसे वैसे हमारे दैनिक जीवन में Social Media का उपयोग तेजी से बढ़ता जा रहा है आज हम देखते हैं की हमारे ज्यादा से ज्यादा काम Online होते हैं और हम दूसरों को देखकर Products or Services खरीदते हैं तो यदि आप अपना बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं और अपने Products or Services को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं तो डिजिटल मार्केटिंग आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है जिससे आप अपने Products or Services को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं परंतु आज के समय में बहुत कम लोगों को डिजिटल मार्केटिंग के बारे में पत्ता है इसलिए इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे की डिजिटल मार्केटिंग क्या है और डिजिटल मार्केटिंग कितने टाइप की होते हैं और कैसे आप इसमें अपना करियर बना सकते हैं
डिजिटल मार्केटिंग क्या है? – अपने Products or Services को डिजिटल मीडिया के माध्यम से प्रमोट करने को डिजिटल मार्केटिंग कहते हैं जैसे हमारा कोई प्रोडक्ट है तो हम उसकी मार्केटिंग डिजिटल प्लेटफार्म पर करेंगे जैसे Facebook, Instagram, and Website आदि जिससे वह हमारा Product ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे और ज्यादा से ज्यादा लोग उसको खरीदें डिजिटल मार्केटिंग को Internet Marketing भी कह सकते हैं आज कल आपने देखा होगा की ज्यादातर लोग अपना समय Social Media पर बिताते हैं इसी का फायदा कंपनी उठाती है वह अपने Products or Services को सोशल मीडिया पर प्रमोट करती है जब वह प्रोडक्ट बार-बार कस्टमर को दिखता है तो कस्टमर उसे खरीद लेता है और वह दूसरों को भी वह प्रोडक्ट के बारे में बताता है जिससे और लोग भी उसको खरीदते हैं आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग इंडिया में एक Growing फील्ड है जिसमें अपना करियर बना सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं
डिजिटल मार्केटिंग कितने प्रकार की होती है
7 प्रकार से हम डिजिटल मार्केटिंग कर सकते है जैसे – Serach Engine Optimization (SEO), सोशल मीडिया मार्केटिंग (SMM), Pay Per Click, Video Marketing,Contant Marketing, Affiliate Marketing, Email Marketing. इन सभी प्रकार को Use करके हम अपने Products or Services को डिजिटल मीडिया पर प्रमोट कर सकते हैं
1. Search Engine Optimization (SEO)
एक ऐसा प्रोसेस है जिसकी मदद से हम अपनी वेबसाइट को Search Engine मैं Rank कराते हैं जिससे कि कोई user हमारे Products or Services गूगल सर्च इंजन में सर्च करता है तो उसे हमारी वेबसाइट टॉप पर दिखती है और वह हमारी वेबसाइट पर क्लिक करता है जिससे हमारी वेबसाइट का ट्राफिक बढ़ता है और ज्यादा से ज्यादा हमारे प्रोडक्ट के बारे में लोगों को पता चलता है
2. Social Media Marketing (SMM)
सोशल मीडिया के माध्यम से हम लोगों को हम अपने Products or Services के बारे में awareness करते हैं जिससे लोगों को हमारे Products or Services के बारे में पता चले future में वह हमारे कस्टमर बन सके. सोशल मीडिया के माध्यम से हम अपनी brand value बढ़ाते हैं
3. Pay Par Click (PPC)
ये एक ऐसा method है जिससे हम अपनी website पर पैसे देकर ट्रैफिक लाते हैं एक बहुत अच्छा पीपीसी प्लेटफार्म गूगल ऐड है जिसके द्वारा हम ऐड run करते हैं और हमें per click के पैसे देने पड़ते हैं
4. Video Marketing
आजकल हर कोई पढ़ने से ज्यादा वीडियो देखना पसंद करता है तो यह हमारे लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है इसकी मदद से हम लोगों को अपने प्रोडक्ट व सर्विस के बारे में बता सकते हैं हम अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज की वीडियोस बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते हैं
5. Content Marketing
कंटेंट मार्केटिंग की जरूरत बहुत ज्यादा होती है क्योंकि चाहे हम ब्लॉक पढ़ रहे हो या वीडियो देख रहे हो वह सब कांटेक्ट मार्केटिंग है जिससे लोग हमें कांटेक्ट के माध्यम से प्रोडक्ट ओर सर्विस के बारे में बताते हैं
6. Affiliate Marketing
Affiliate Marketing वह होती है जैसे कोई कंपनी का प्रोडक्ट है तो उसे हम प्रमोट करते हैं जो व्यक्ति हमारे द्वारा उस प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदना है तो कंपनी हमें कमीशन देती है इसे Affiliate कमीशन बोलते हैं इसमें ना हमारे प्रोडक्ट होता है और ना ही हमारी सर्विस बस हमें उसे promote करना होता है
7. Email Marketing
सोशल मीडिया, कंटेंट मार्केटिंग, और अन्य इंटरनेट मार्केटिंग की तरह ही ईमेल मार्केटिंग भी है। जो की बिज़नेस को बढ़ने के लिए सबसे उपयोगी और प्रभावी तरीका है। ईमेल मार्केटिंग करने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी होता है, कि हमारे पास एक्यूरेट जीमेल होनी चाहिए जिसका हमें पता हो कि यह इसलिए व्यक्ति की जीमेल आईडी है जिससे हम अपने प्रोडक्ट को जीमेल के माध्यम से प्रमोट कर सकते हैं।
ईमेल मार्केटिंग Campaign को चलने के लिए एक आकर्षित Email Campaign का होना भी बहुत ही आवश्यक होता है, जिसके अंदर प्रोडक्ट से सम्बंधित सभी जानकारी होनी चाहिए। जिससे की ग्राहक को प्रोडक्ट खरीदने में दिलचसपी आये। ईमेल मार्केटिंग का उपयोग ज्यादातार Affiliate Marketing के लिए भीकिया जाता है।
FAQ’s: About Digital Marketing
Q. क्या डिजिटल मार्केटिंग में अच्छा करियर है?
A. जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी इंटरनेट की यूज़ बढ़ते जा रहे हैं कैसे कैसे डिजिटल मार्केटिंग फील्ड ब्रो होती जा रही है आज हर कोई है अपने बिजनेस को ऑनलाइन लेकर आ जाता है जिससे वह जल्द से ज्यादा कस्टमर तक पहुंच सके तो इसलिए डिजिटल मार्केटिंग एक बहुत करियर ऑप्शन है
Q. क्या डिजिटल मार्केटिंग करना मुश्किल है?
A. डिजिटल मार्केटिंग करना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है बस आपको 3 से 6 महीने इस स्क्रीन पर सीखने के लिए देने होंगे उसके बाद आप अच्छे से किसी भी बिजनेस की डिजिटल मार्केटिंग कर सकते हैं या जॉब कर सकते हैं
Q. क्या डिजिटल मार्केटिंग सिखने के बाद में बिना जॉब के पैसे कमा सकता हूँ?
A. हां, अब बिना जॉब किए डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं आप भी लांसिंग कर सकते हैं आपने ब्लॉग वेबसाइट बना सकते हैं और अपना यूट्यूब से चला बना सकते हैं इससे आपको अच्छी इनकम हो सकती है और आपको जॉब भी नहीं करनी पड़ेगी
Q. क्या डिजिटल मार्केटिंग के लिए अंग्रेजी आवश्यक है?
A. यदि आप डिजिटल मार्केटिंग करना चाहते हैं तो आपको थोड़ी बहुत इंग्लिश आनी चाहिए जिससे कि आप जॉब इंटरव्यू में क्वेश्चन के आंसर इंग्लिश में दे सके या अगर आप फ्री डांसिंग करते हैं तो इंटरनेशनल फ्रेंड से इंग्लिश में बातें कर सके और अपनी बातों ने समझा सके
Pingback: इंटरनेट मार्केटिंग क्या है - Digital Rathi
Pingback: SEO क्या है, SEO कैसे करते हैं? - Digital Rathi
Pingback: Instagram पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाये? - Digital Rathi