Instagram par follower kaise badhaye

Instagram पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाये? – Digital Rathi

Instagram पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाये? आज के समय में हर कोई Instagram को यूज करता है और ज्यादातर इंस्टाग्राम पर 16 to 35  के Youth Active है इसलिए हर कोई चाहता है कि उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर ज्यादा से ज्यादा followers हो जिससे वह अपने दोस्तों को दिखा सके और साथ ही वह इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकें आजकल आपने देखा होगा कि बहुत सारे Creator है जो इंस्टाग्राम पर पोस्ट और वीडियो डालते थे आज वह Instagram पर काम करके सेलेब्रिटी बन गए हैं और अच्छे खासे  पैसे कमा रहे हैं अगर आप भी इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्पैस बढ़ाना चाहते हैं तो इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें हम आपको बताएंगे किस तरह आप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं और  Instagram  से कैसे पैसे कमा सकते हैं

Instagram Par Follower Kaise Badhaye

आजकल Instagram को दुनिया भर के लोग यूज़ किये जाने वाला सबसे लोकप्रिय App है Instagram लोग बहुत अधिक पसंद करते हैं क्योंकि इसका यूजर इंटरफेस बहुत अच्छा है ये एक ऐसा Social Media App है जहाँ यदि आप अच्छा कांटेक्ट इंस्टाग्राम पर अपलोड करते हैं तो इंस्टाग्राम आपको बहुत कम समय में Popular  कर देगा इसलिए हमने नीचे कुछ ऐसी  ट्रिक बताए हैं जिससे आप Instagram Pe Followers  बढ़ा सकते हैं

अपने Profile और Bio को Optimize करे

Instagram Followers बढ़ने के लिए सबसे पहला Step है।की आपको अपने Account को Optimize करना होगा यानि Account Opne करने के बाद अच्छे तरीके से Profile Set करना  होगा, जैसे की Profile Picture, Instagram Bio और साथ में अपने Website, blog, Channel या किसी और Account का link जरुर update करना चाहिए ऐसे लोगों को देखकर पता चलेगा कि हमारी प्रोफाइल किस बारे में और हम किस तरह का कांटेक्ट इंस्टाग्राम पर अपलोड करते हैं।

क्योकि जब कोई आपके account को open करेगा तो सबसे पहले आपकी Profile Picture और Bio देखेगा इसलिए Profile Picture और Bio को optimize करना बहुत जरुरी है।

Daily 1 पोस्ट  Instagram पर Post करे

केबल Instagram ही नहीं  अगर आप किसी भी Social Media  प्लेटफार्म पर Followers  बढ़ाना चाहते हैं तो आपको Daily Post करना बहुत जरुरी है और Post करने के साथ-साथ आपको देखना होगा कि आप की ऑडियंस किस टाइम ज्यादा एक्टिव आती है उसी टाइम आपको पोस्ट करना चाहिए जिससे आपको ज्यादा इंगेजमेंट मिलेगा 

हमारे हिसाब से तो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने का सबसे बेस्ट टाइम है 4pm से 9pm पर Post किया जाये तो  आपको ज्यादा से ज्यादा Engagement मिल सकता है  क्योंकि इस टाइम लॉक ज्यादा एक्टिव होते हैं जिससे आपको आपकी post पर ज्यादा से ज्यादा Likes और Comments मिल सकते है।

Hashtag का इस्तेमाल करे

जब आप दूसरों की इंस्टाग्राम पोस्ट देखते हैं तो आपने देखा होगा कि वो फोटो पोस्ट करने से पहले Caption लिखते है और उसके बाद निचे कुछ Hastag डालते हैं क्या आपको पता है  कि लोग ऐसा क्यों करते हैं आखिर इससे उन्हें क्या  लाभ मिलता है 

इस पोस्ट में Hastags को  इसलिए इस्तेमाल किया जाता है ताकि  आपकी Post  की Reach ज्यादा से ज्यादा लोगों तक  पहुंचे और ज्यादा लोगों तक आपकी पोस्ट देखें, अब जिनको भी ये पोस्ट  दिखती है अगर उन्हें  आपकी पोस्ट पसंद आते है तो वह  आपकी पोस्ट को लाइक करेंगे और आपको Follow भी करेंगे। 

दूसरे लोगों की पोस्ट पर लाइक और कमेंट करे

जब भी आप Instagram पर दूसरे  लोगों की post पर Like या Comment करते है। तो इससे  इंस्टाग्राम और लोगों को आपके Active होने का पता चलता है ऐसा करने से Instagram को यह पता चलता है कि आपका Instagram Account Active है इसीलिए जब भी आप अगली बार कोई Instagram पर Post Publish करेंगे तो  इंस्टाग्राम उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएगा 

Instagram पोस्ट में लोकेशन ऐड करे

अगर आप Instagram Follower  बढ़ाना चाहते हैं  तो जब भी  आप Instagram पर कोई post करे तो Location जरुर set करे। जिससे Instagram उस location के सभी Active users के पास आपकी post को इंस्टाग्राम लोगों को दिखाएगा 

जिससे लोग आपकी पोस्ट को Like और Engagement करेंगे और  जिससे follower बढ़ने के सबसे ज्यादा चांस होता है। क्योंकि ज्यादातर लोग अपने आस पास के लोकेशन वाले यूजर से जुड़ना पसंद करते हैं।

Post करने के लिए वायरल और ट्रेंड्स को देखे

यदि आप Instagram Follower Boost करना चाहते है। तो आपको ऐसे सभी Topic पर Comment, Like & Post  करना चाहिए जो Trend में हो और Viral हो, क्योकि जो चीज़े Viral होती है। वो google search में सबसे ज्यादा आते है और सभी Social Media & Search Engine सबसे ज्यादा ऐसे Topic से related post को सबसे पहले Priority देते है।

 इसलिए आप  जब भी Viral & trending topic से related posting करेंगे तो आपके account पर सबसे ज्यादा real follower बढ़ने के चांस होता है। अपने देखा होगा जितने भी social media influencers है सभी trend के हिसाब से post शेयर करते है। अगर आपको real Instagram followers चाहिए तो आपको भी trend के हिसाब से  अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट डालनी होगी।

Daliy कम से कम 1 Story पोस्ट करे

आपने  Instagram Story फीचर को देखा होगा। Instagram Story पर हम कोई भी photo या छोटी सी video क्लिप जो 15 सेकंड से कम की हो वह पोस्ट कर सकते हैं। जो 24 घंटे के बाद  फट जाती है।

Story डालने का यह लाभ है कि आपके Followers को आपके बारे में update मिलता रहता है। इसके अलावा आपकी Story उन लोगो तक भी जाती है जो आपको follow नहीं करते है।

Instagram पर Story पोस्ट करते वक़्त समय उसमे locationऔर hastags का use जरूर करे। जिसे आप की स्टोरी की reach बढ़ जाएगी और reach जितना ज्यादा बढ़ेगा , आपके followers बढ़ने के chances ज्यादा हो जायेंगे।

अपने Followers के साथ कनेक्ट करे

Instagram पर अपने Followers के साथ हमेशा contect रहे हैं जब कोई भी आपके Instagram post, Instagram reels या video परcomments करता है तो उसका reply जरूर करें या आपका कोई Follower Indtagram पर मैसेज करता है।

तो उसका reply जरूर दें। ऐसा करने से  आपकी Audience आपके साथ connect कर पाती है  फिर जब भी आप Instagram पर कुछ new post करते हैं तो वह तुरंत आपके उस post को like और comments करते हैं जिससे आपकी पोस्ट की Engagement बढ़ पाता है।

Personal account को Business account में बदले

Instagram Followers बढ़ाने से पहले अपने अकाउंट को Professional Account / Business Account में बदल ले  ऐसा करना बहुत जरूरी है जिससे आप अपने सभी पोस्ट  मैं Impression, Shares & Post Save आदि के बारे में  अच्छे से जान पाएंगे 

इसके help से आप यह भी जान सकते हैं कि आपके account पर पिछले 30 days में कितने लोगों ने Visit किया है इसी तरह कि और भी Metrics देख सकते हैं।

How To switch Personal account to a business account:

Step 1:- अपने profile पर जाए और ऊपर right कार्नर पर click करे।

Step 2:- सेटिंग में जाए।

Step 3:- Account पर click करे।

Step 4:- Switch to Professional Account पर क्लिक करे।

Step 5:- Continue पर क्लिक करे।

Step 6:- Category से business option सेलेक्ट करे।

Step 7:- अब OK पर click करके कन्फर्म करे।

Step 8:- अब आपका account bussiness में switch हो गया

Instagram कांटेस्ट को Follow करे

Instagram Follower Badhane Ka एक यह Tarika भी बहुत अच्छा है आप  अपनी Post के माध्यम से Contest करवा सकते हैं इस तरह के चीजों में बहुत लोग  अपना इंटरेस्ट दिखाते हैं जिसका उपयोग करके आप Followers Gain कर सकते है।

इंस्टाग्राम पर बहुत सारे Challenges और contest होते रहते है। ऐसे profile के साथ जुड़े और वहा पर जो trend चल रहा है। उस तरह के topic पर अपनी post और reels बनाये।

Spread the love

4 thoughts on “Instagram पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाये? – Digital Rathi”

  1. Pingback: इंटरनेट मार्केटिंग क्या है - Digital Rathi

  2. Pingback: डिजिटल मार्केटिंग क्या है? - Digital Rathi

  3. Pingback: 5 New WhatsApp features in Hindi - Digital Rathi

  4. Pingback: YouTube Channel Grow कैसे करें - 7 Amazing Secret Tips

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *