SEO kya Hai

SEO क्या है | SEO Kya Hai in Hindi

अगर आपने अभी-अभी New Website बनाई है और आप अब Website को Search Engine जैसे Google में First Page पर Rank कराना चाहते हैं तो आपको SEO के बारे में सीखना होगा जिस आप अपनी Website को First Page पर Rank करा सके और ज्यादा ज्यादा अपनी Website पर ट्रैफिक ला सकें तो आइए जानते हैं की SEO क्या होता है, हमें SEO कैसे कर सकते हैं और SEO कितने प्रकार होते हैं 

SEO क्या है | What is SEO in Hindi

SEO एक ऐसा तरीका है जिसके द्वारा  हम अपनी Website को Google के First Page पे Rank  करा सकते हैं SEO  की फुल फॉर्म Search Engine Optimization है SEO से हम अपने  Website को अलग – अलग SEO Factors के अनुसार Optimize करते है जिससे वेबसाइट की रैंकिंग SERP में Increase होता है।  और हमारी वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा लोग आए

SEO एक Organic Prosses है जिसकी मदद से हम अपने Website के Content को और Website को कई सारे SEO Factors के अनुसार ऑप्टिमाइज़ करते है। जिससे गूगल को Website के बारे में अच्छे से समझने में, Crawling और Optimize करते हैं  जिससे वेबसाइट को गूगल में फर्स्ट पेज मैं Ranking देने में मदद मिलता है। और इन सबके वजह से वेबसाइट की रैंकिंग Increase होती है और हमारी वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ता है

SEO कितने प्रकार के होते हैं | Types of SEO in Hindi

SEO 3 प्रकार के होते है। On Page SEO, Off Page SEO और Technical SEO इन तीनो तरीका से हम अपनी वेबसाइट का SEO  करते हैं ताकि वेबसाइट गूगल में फर्स्ट पेज पे रैंक कर सके। तो आइए देखते हैं इन तीनों तरीके से SEO कैसे कर सकते हैं

On-Page SEO 

On Page SEO के द्वारा हम Website के Internal Factors पे काम करते है। मतलब हमे अपने Website के Webpages को बहुत सारे Techniques से Optimize करते हैं।

On Page SEO के कई सारे Activities होते है जिसके द्वारा हमे अपने Website को Optimize  करते हैं। आसान शब्दों में काहे  तो On Page SEO में हमे SEO Friendly Article या blog  लिखते हैं और Content को अपने Targeted Keyword से Optimize करते है। On-Page SEO मैं वह भी कई प्रकार की Activities पे काम करना  पड़ता है जैसे – Keyword Resaerch, SEO Friendly URL, Meta Title Optimization, Meta Description Optimization, Image Optimization, Internal Linking or  External Linking आदि On-Page Activities मैं आते हैं

On Page SEO कैसे करे

तो आइए हम आपको बताते हैं की On Page SEO  कैसे करते हैं जिसे फॉलो करके हम अपने वेबसाइट और ब्लॉग का On Page SEO कर सकते है। और गूगल के फर्स्ट पेज पर Rank करा सकते हैं

Keyword Research

On Page SEO की शुरुआत करने से पहले सबसे जरूरी काम है Keyword Research करना। हम यह बोल सकते हैं की On Page SEO का शुरुवात ही Keyword Research से होता है।

जितना अच्छे से आप Keyword Research करोगे उतने ही अच्छे तरीके से आप On Page SEO  कर पाओगे  और अपनी वेबसाइट जल्दी Rank पाओगे। क्योकि हमनेआपको पहले ही बता दिया है की On Page SEO में हमे अपने Article  या blog को Meta Tag और भी कई सारे Factors से अपने Targeted Keywords के द्वारा अपने Content को Optimize करना होता है।

Keyword Research करते समय एक बात का ध्यान रखें जैसे हमने Focus Keywords को Choose  किया है तो हमें उससे मिलते-जुलते कीवर्ड को भी निकालना होगा जिनको हम LSI Keywords  बोलते हैं  और साथ ही हमें Long Tail Keywords का चयन करना  होगा

SEO Friendly URL

हमारी पोस्ट या ब्लॉक का URL को जितना छोटा रख सकते हैं इतना छोटा रखें और कोशिश करिए कि उसमें हमारा फोकस कीवर्ड भी आना चाहिए

Image Optimization

जब हम अपनी वेबसाइट  या ब्लॉक में Image Upload करते समय उसे  हमें इमेज कोOptimize  करना होगा और उसमें ALT Tags  लगाना होगा जिससे सर्च इंजन को पता चल सके कि हमारी Image  किस Topic के ऊपर है

Internal और External Linking करे

हमें अपने Article या blog में Internal Linking और External Linking करनी चाहिए  जिससे यूजर  हमारे एक पेन से दूसरे पेज पर जा सके जिससे यूज़र को हमारी वेबसाइट पर अच्छा  User Experience  मिले और साथ-साथ हमारी Ranking भी Improve होता है। Internal Linking से आपके दूसरे Pages का भी ट्रैफिक बढ़ता है। और ये दोनों Activities Quality SEO को भी दर्शाता है।

Heading Tags को Optimize करे

हमें अपनी वेबसाइट पर Heading Tags  को अच्छे से उपयोग  करना होगा H1 Tag का उपयोग पुरे आर्टिकल में केवल 1 बार ही  होता है।

Meta Title और Meta Description को अच्छे से लिखे और Optimize करे

हमें अपनी वेबसाइट में Meta Title को अच्छे से Use  करना होगा जिसमें हमें अपने Targeted Keywords या Phrase Keywords Use  करना होगा और यूज करते समय  हमें Meta Title के Length पे भी ध्यान दे। Meta Title की Length 50 – 60 character होनी चाहिए

ऐसे ही हमें Meta Description को भी Optimize  करना होगा और Keywords का उपयोग करे और साथ ही इसके भी Length पे ध्यान दे। Meta Description  की Length 160 character होनी चाहिए

Off Page SEO

Off Page SEO में हमे अपने Website पे काम न करके दूसरी वेबसाइट पर काम करते हैं जिनकी Authority अच्छी है करना होता है। इसके अंदर हमे दूसरी वेबसाइट पे जाकर Backlinks Create करने होते हैं जिससे हमारे Website की रैंकिंग के साथ-साथ Website की Authority और Website  का Traffic भी बढ़ता है। 

तो हम आपको बताएंगे कि Off Page SEO के कुछ Techniques जिनके द्वारा Off Page SEO में काम किया जाता है और Backlinks Create किए जाते है।

  • Profile Creation
  • Guest Posting
  • Forum Submission
  • Directory Submission
  • Web2.0
  • Blog Submission
  • Article Submission
  • PR Submission
  • Documents Submission
  • Image Submission

इन सभी तरीकों से आप अच्छे Backlinks बना सकते हैं और अपनी वेबसाइट को अच्छी Rankin दिलाने में मदद कर सकते हैं

Technical SEO

Technical SEO में हमे Website के Technical Factors पे काम करते है। जिससे Search Engine को Crawling और Indexing में मदद मिलती है। तो आइए जानते हैं की Technical SEO में क्या क्या आता है 

Website Loading Speed

जब हम न्यू वेबसाइट बनाते हैं  तो हमें Website के Loading Speed पे ध्यान देना चाहिए। और हमें ध्यान रखना चाहिए की Website की Loading Speed 3-4 Second से ज्यादा न हो। कोशिस करे की Website की Loading Speed  जितनी कम हो सके उतना अच्छा है ये आपके Website के Ranking को Search Engine Result Page पे Improve करने में बहुत मदद करता है और आज के समय में Website Speed बहुत ही ज्यादा Important हो चूका है। जिसका असर Directly वेबसाइट के Ranking पर पड़ता है।

Sitemap 

Sitemap Website का Map की तरह होता है। जहा हमारे सारे Website  Data या Files होती है या हम इसको एक Roadmap  भी बोल सकते हैं इसके मदद से Google का Crawler आसानी से Website को Crawl और Index करता है। Sitemap दो प्रकार के होते हैं XML और HTML.

XML Sitemap Crawl के लिए होता है HTML Sitemap और यूज़र के लिए 

Robots.txt File

Robots.txt File बनाकर हम Search Engine को बताते है की हमारे Website किस पेज को Crawl करना है और किस को Crawl नहीं करना है।

Broken Links

कई बार Website में Broken Links Create हो जाता है जिसके वजह से जब भी उस Link पे कोई Click करता है तो उसे 404 या Page Not Found का Error देखने को मिलता है। तो इसे भी ठीक करना बहुत जरूरी है

Spread the love

4 thoughts on “SEO क्या है | SEO Kya Hai in Hindi”

  1. Pingback: डिजिटल मार्केटिंग क्या है? - Digital Rathi

  2. Pingback: इंटरनेट मार्केटिंग क्या है - Digital Rathi

  3. Pingback: 5 Best Free Tools for Keyword Research - Digital Rathi

  4. Pingback: Instagram पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाये? - Digital Rathi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *