आज इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे की Web Hosting क्या है? अगर आप अपनी न्यू वेबसाइट बनाना चाहते हैं और उससे ब्लॉगिंग या बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको Web Hosting के बारे में पता होना चाहिए अपनी वेबसाइट बनाने के लिए आपको Domain और Web Hosting की अच्छी जानकारी होनी चाहिए जो लोग ब्लॉगिंग करना चाहते हैं और उससे पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Domain और Web Hosting के बारे में पता होना चाहिए क्योंकि इन दोनों से आपकी वेबसाइट की पहचान होती है
Web Hosting क्या है – Web Hosting Kya hai in Hindi?
Web Hosting आपकी websites को इंटरनेट पर एक जगह प्राप्त करने का माध्यम है इसके द्वारा आप एक व्यक्ति या किसी बिजनेस की websites को पूरी दुनिया में कहीं से भी इंटरनेट के माध्यम से access कर सकते हैं जगह देने का मतलब की आपकी वेबसाइट पर जो अभी Content जैसे Files, Videos, Images और Text आदि इन सब को एक special computer या web server पर Store करता है
यह special computer हर समय इंटरनेट से कनेक्ट रहता है जिससे जब कोई व्यक्ति हमारी वेबसाइट को गूगल पर सर्च करता है तो उसे हमारी वेबसाइट इंटरनेट पर आसानी से मिल जाती है और लोग आपकी वेबसाइट को पूरी दुनिया में कहीं से भी देख सकते हैं इसी को Web Hosting कहते हैं
दूसरे शब्दों में हम Web Hosting को ऐसे समझ सकते हैं कि जब आप कहीं किराए पर घर लेते हैं तो आपको उसका हर महीने या साल में किराया देना पड़ता है उसी प्रकार आप अपनी वेबसाइट के लिए इंटरनेट पर जगह खरीदते हैं जिसका किराया आपको हर साल देना पड़ता है
Web Hosting कैसे काम करता है?
जब हम अपनी मेरा सर बनाते हैं तो यह सोच कर वेबसाइट बनाते हैं कि जिससे हम जो भी अपनी वेबसाइट पर content या information डालते हैं उसे पूरी दुनिया में कोई भी देख सके और उससे जानकारी प्राप्त कर सके इसलिए हम अपने content को web hosting पर डालते हैं
ऐसा करने से जब भी कोई व्यक्ति इंटरनेट पर गूगल पर आपकी वेबसाइट को सर्च करेगा जैसे मान लीजिए https://digitalrathi.in/ को किसी ने सच किया तो उसके बाद Internet आपके Domain Name को अपने web server जोड़ देता है जहां आपकी वेबसाइट कई फाइल्स पहले से स्टोर होती हैं जोड़ने के बाद वेबसाइट की सारी इनफार्मेशन आपको मिल जाती है फिर आप वहां से अपनी जरूरत की इनफार्मेशन अपने हिसाब से देख सकते हैं
Web Hosting कहाँ से खरीदें?
वैसे तो दुनिया में बहुत सारी कंपनीज है जो बहुत अच्छी-अच्छी hosting provide करती हैं अगर आप चाहते हैं की आपकी वेबसाइट पर इंडिया के लोग ज्यादा Visit करें तो आपको इंडिया से ही web hosting खरीदनी चाहिए क्योंकि आपकी hosting का server आपकी country से जितना दूर रहेगा उतना ही आपकी वेबसाइट को opne होने में टाइम लगेगा
आज के समय में इंडिया में बहुत सारी कंपनीज है जो web hosting provide करती है उनसे कुछ वेबसाइट के नाम हम आपको बताएंगे जिस पर आप भरोसा कर सकते हैं क्योंकि वह अच्छी सर्विस देती हैं
- Hostinger (We are using it)
- Hostgator India
- Godaddy
- BlueHost
कौन सी कंपनी से होस्टिंग खरीदें?
Web Hosting खरीदने के लिए आपके पास बहुत सारे options है क्योंकि सभी web hosting provide करने वाली कंपनियां अच्छी-अच्छी web hosting service देते हैं यह आपको decide करना है की आपको कौन सी web hosting ठीक लगती है अगर हम अपनी बात करें तो हम Hostinger की web hosting service यूज करते हैं क्योंकि यह बहुत अच्छे service provide करते हैं

Bandwidth क्या है?
आपकी वेबसाइट में एक second में कितने data access कर सकते हैं उसे हम bandwidth कहते हैं जब आपकी वेबसाइट को data access करता है तो आपकी server मैं कुछ डाटा यूज़ करके उसे information share करता है। यदि आपका bandwidth बहुत कम है और आपकी वेबसाइट को ज्यादा visitor access कर रहे हैं तो आपकी वेबसाइट down हो जायेगा।
Disk Space क्या है?
Disk Space वह होता है जो आपकी hosting की storage capacity को बोला जाता है जैसे आपके कंप्यूटर में 1TB space है, उसी तरह hosting में भी storage रहती है हो सकता है की आप लोगों unlimited disk space वाला होस्टिंग खरीदें उसे आपको कभी disk full होने का खतरा नहीं होता
Uptime क्या है?
आपकी वेबसाइट है कितने टाइम online या available है उसे uptime कहते हैं कभी-कभी ऐसा होता है कि आपकी वेबसाइट website down हो जाती है इसका मतलब आप की वेबसाइट opne नहीं होती उसे downtime कहते है।
Web Hosting के प्रकार – Types of Web Hosting in Hindi
आपने या तो जान लिया कि Web Hosting क्या है और Web Hosting कैसे काम करती है अब आगे हम आपको बताएंगे कि यह कितने प्रकार की होती है वैसे तो Web hosting कई प्रकार की होती है लेकिन आज के समय में सिर्फ़ web hosting 3 प्रकार के होते हैं।
1) Shared web hosting
2) VPS (Virtual Private Server)
3) Cloud Web Hosting
Shared web hosting क्या है?
जब आप कल से बाहर पढ़ने के लिए किसी दूसरे शहर में जाते हैं तो आपको लेने के लिए एक घर की आवश्यकता होती है या ऐसी जगह की आवश्यकता होती है जहां पर आप जा सके उस जगह पर और भी बहुत से लोग रहते हैं जो share रूम में रहते हैं उसी प्रकार की shared web hosting भी ऐसे ही काम करती है Shared web hosting मैं एक ही सफल होता है जहां पर बहुत सारी वेबसाइट एक ही server पर store रहती है इसीलिए इस hosting का नाम Shared hosting रखा गया है।
Shared web hosting उन सभी लोगों के लिए सही है जिन्होंने अपनी नई वेबसाइट बनाई है क्योंकि यह hosting बहुत ही सस्ती है इस hosting में आपको जब तक कोई परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी जब तक कि आप वेबसाइट पर ज्यादा visitor नहीं आते जैसे जैसे आपकी वेबसाइट पर visitor बढ़ते जाएंगे उसके बाद आपको hosting change करनी पड़ेगी यह hosting उनके लिए जो ब्लॉगिंग स्टार्ट करना चाहते हैं
Shared Hosting के फायेदे क्या है?
- ये hosting का use करना और इसे setup करना बहुत ही ज्यादा आसान है.
- Blogging के लिए ये बहुत बढ़िया option है.
- यह बहुत सस्ती होती है इसलिए इसे कोई भी सभी खरीद सकते हैं.
- इसका control panel बहुत ही user friendly होती है. जिसे आप अच्छे से use कर सकते हैं
VPS Hosting क्या है?
VPS hosting को हम ऐसे बोल सकते हैं कि यह एक होटल के room की तरह होती है जैसे कि जब आप room लेते हैं तो वहां पर सभी चीजों पर बस आपका ही हक होता है उसमें और किसी का कोई शेयरिंग नहीं होता VPS hosting में visualization technology का प्रयोग किया जाता है
यह होस्टिंग महंगी होती है इसे बड़े-बड़े बिज़नस के लिए प्रयोग किया जाता है जहां पर ज्यादा visitors आते हैं
Cloud Web Hosting क्या है?
Cloud web hosting ऐसी hosting होती है जो किसी दूसरे clustered servers के resources का use करते हैं इसका मतलब यह हुआ कि आपकी वेबसाइट दूसरे ervers के virtual resources का use करती है
Cloud web hosting मैं load को balance किया जाता है, security का बहुत ध्यान रखा जाता है इसमें hardware resources virtually available होते हैं इसलिए इसे कहीं use किया जा सकता है
यदि आपको यह post Web Hosting क्या होता है पसंद आया तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये।
FAQ’s: About Web Hosting क्या है?
Q. Server Uptime का मतलब क्या होता है?
A. Server uptime उस time को दिखाता है जब आपका web server पूरी तरह से functional और online होता है। इस timeआपका blog या website पूरी ठीक तरीक़े से working होती है।
Q. What are the 3 types of web hosting?
A. Shared web hosting, VPS (Virtual Private Server), or Cloud Web Hosting.
Q. Which hosting is best in India?
A. Hostinger
Q. Which is best hosting or GoDaddy?
A. दोनों ही hosting कंपनी अच्छी हैं लेकिन आपको यदि hosting लेनी है तो आप hostinger के साथ जा सकते हैं और आपको Domain खरीदना है तो Godaddy के पास जा सकते हैं
Pingback: इंटरनेट मार्केटिंग क्या है - Digital Rathi