आजकल हर कोई यूट्यूब से पैसे कमाना चाहता है इसलिए रोज YouTube पर नए-नए YouTuber पर रहे हैं नए YouTuber, YouTube पर वीडियो बनाना Start तो कर देते हैं पर उनके अच्छे Views or Subscribers ना आने के कारण वह निराश हो जाते हैं इसलिए इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि आप अपने YouTube Channel Grow कैसे करे , जिसे आप बहुत जल्दी ज्यादा पैसे कमा सकें
YouTube Channel Grow कैसे करें ( 7 Secret Tips )
आजकल इंटरनेट पर बहुत सारे माध्यम है जिससे हम बहुत सारे पैसा कमा सकते हैं जिनमें से एक YouTube है YouTube इतना बड़ा प्लेटफार्म है जो आपकी जिंदगी बदल सकता है इसके माध्यम से आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं
1. High-Quality Content रखिए
YouTube पर हर Niche के बहुत सारे Creator आ चुके हैं जिससे आज के समय में Videos Rank करना बहुत मुश्किल हो चुका है. हर कोई यूजर High-Quality Content देखना पसंद करता है इसलिए अगर आप High-Quality Content बनाते हैं तो आपकी Videos पर अच्छे Views आएंगे
आपको अच्छे से Story Telling करनी आनी चाहिए जिससे लोगों को आपकी वीडियो देखना अच्छा लगे और वह ज्यादा से ज्यादा आपकी वीडियो को देखें और लोगों को शेयर करें जिससे आपका YouTube Channel Grow होगा
2. Catchy Title और Attractive Thumbnail
नए YouTubers सबसे ज्यादा यही गलती करते हैं कि वह यहां पर गलती करते हैं कि वह Catchy Title नहीं लिखता है और ना ही Attractive Thumbnail बनाते हैं YouTube वीडियो को Grow करने के लिए Title और Thumbnail यह दोनों बहुत important होता है. कुछ नए YouTubers ऐसा करते हैं कि उनकी वीडियो में कुछ और होता है और वह Thumbnail में कुछ और डालते हैं
उदाहरण के लिए आपने YouTube Channel Grow कैसे करें कीवर्ड लिया है और उसके साथ वीडियो बनाना है तो How to Grow YouTube Channel इस तरह का Thumbnail होना चाहिए.
जब कोई User किसी वीडियो को सर्च करता है तो वह सबसे पहले Title और Thumbnail को देखता है फिर वह डिसाइड करता है कि किस वीडियो को देखना चाहिए जिस वीडियो का Title और Thumbnail अच्छा होगा यूजर उसी वीडियो पर क्लिक करेगा और उस वीडियो को पूरा दिखेगा
3. अपनी Niche के YouTube Channels के साथ Collaboration करिए
अगर आपको जल्दी से अपना YouTube Channel Grow करना है तो उसके लिए आपको अपनी Niche के YouTube Channels के साथ Collaboration करना होगा. Collaboration का मतलब अपने चैनल के हिसाब से YouTube Creators ढूंढना होगा हैं. Collaboration करने से दोनों YouTubes का फायदा होता है यदि आपके चैनल पर 3k Subscribes है तो आपको ऐसे YouTube Creators ढूंढना होगा जिनके चैनल पर 5k से 10k Subscribes है उनके साथ आप Collaboration करें वह आपकी वीडियो को प्रमोट करेंगे और आप उनकी वीडियो को प्रमोट करेंगे जिससे आपकी ऑडियंस उनकी यूट्यूब चैनल पर जाएगी और उनकी ऑडियंस आपकी यूट्यूब चैनल पर आएगी जिससे आप दोनों का YouTube Channel Grow होगा
4. Video Editing सही होना चाहिए
आपने बहुत अच्छी वीडियो बनाई पर यदि आप उसे अच्छे से Editing नहीं करेंगे तो उस वीडियो को देखने में मजा नहीं आएगा इसलिए आपने वीडियो बनाने के बाद अच्छे से Video Editing करना बहुत जरूरी है. वीडियो High-Quality की होनी चाहिए आप अपनी वीडियो को Attractive दिखाने के लिए उसमें एनिमेशन डाल सकते हैं और अच्छे-अच्छे इमेज और म्यूजिक डाल सकते हैं जिससे आपकी वीडियो देखने में बहुत अच्छी लगी और से लोग बहुत ज्यादा पसंद करें जिससे आपका चैनल जल्दी Grow हो जाएगा.
5. Keyword Research कीजिए
आपको यूट्यूब Videos बनाने से पहले Keyword Research करना बहुत जरूरी है. यदि आप Low Competition Keywords पर वीडियो बनाते हैं तो जब भी कोई उस Keywords को यूट्यूब में सर्च करेगा तो आप की वीडियो सबसे पहले दिखाई देगी यदि एक बार आपका YouTube Channel Grow हो गया तो फिर आपकी वीडियो High Competition Keywords पर चलने लगेगी.
6. Social Sharing
शुरुआत में सभी को Subscribers बढ़ाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है. आपके कांटेक्ट और सोशल मीडिया Instagram, WhatsApp, Facebook में जितने भी लोग हैं उनको अपनी वीडियो शेयर कीजिए और उन्हें Convince कीजिए कि वह आपकी वीडियो पूरी देखिए. जिससे आपका Watch time बढ़ेगा और आपकी वीडियो की जीत भी बढ़ेगी जिससे और भी लोगों के पास आपकी वीडियो पहुंचेगी
7. Searchable Topics पर बनाएं
अगर आपको जल्दी से YouTube Channel Grow करना है तो आपकी वीडियो पर Views आना बहुत जरूरी है. इसलिए आपको ऐसे टॉपिक को ढूंढना है जिस टॉपिक को लोग यूट्यूब पर बहुत सर्च कर रहे हैं उदाहरण फ्री में घर बैठकर ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते हैं इस टॉपिक पर बहुत से लोग रोज सर्च करते हैं आपको भी अपनी niche के हिसाब से टॉपिक रिसर्च करना होगा जिससे आपकी वीडियो भी सर्च करने पर दिखाई दे
YouTube Video को Recommendation में कैसे लाएं
अगर आप भी आपकी YouTube Video को Recommendation लाना चाहते हैं जिससे आपकी वीडियो पर बहुत ज्यादा विवाह और आपके Subscribers बढ़ जाए तो इसके लिए आपको एक छोटा सा काम करना है आपने जिस टॉपिक पर वीडियो बनाई है उसी टॉपिक पर यूट्यूब पर सर्च करना है कि और किस-किस ने वीडियो बना रखी है जिस यूट्यूबर की वीडियो पर अच्छे views है उस वीडियो का Title, Descriptions, Tags देखना है और फिर ऐसे ही Title, Descriptions, Tags अपनी वीडियो में डालें पर इस बात का ध्यान रखें कि आपको कॉपी नहीं करना है इससे यूट्यूब का एल्गोरिदम वीडियो को Same समझता है और आपकी वीडियो को रिकमेंडेशन पर भेज देता है.
FAQ
1000 सब्सक्राइबर पर कितना पैसा मिलता है?
YouTube आपको Subscribe का पैसे नहीं देता है और न ही YouTube Like का पैसे देता है YouTube सिर्फ हमे Views का पैसे देते हैं । यदि आपके Youtube channel पर 1000 सब्सक्राइबर, 1 लाख या इससे ज्यादा subscribe हो जाता है उसके बाद भी आप गूगल adsense के लिए apply नहीं करते हैं तो आपको एक भी पैसे नहीं मिलेगा ।
यूट्यूब पर कमाई कब शुरू होती है?
यूट्यूब पर पैसा कमाने के लिए आपको 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का Watch Time पूरा करना होता है उसके बाद आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं
यूट्यूब चैनल कितने दिन में ग्रो होता है?
आज के समय में Youtube Channel बनाना बहुत आसान है, लेकिन यूट्यूब चैनल को Grow करना बहुत ही मुश्किल काम है। साल 2016 से पहले ऐसा नहीं था। उस समय कोई भी Youtube Channel बना लेता था और उसका चैनल महीने 3 महीने में ही ग्रो हो जाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है अब आपको बहुत मेहनत करनी होगी अगर आप अपना यूट्यूब चलाना चाहते हैं
Pingback: इंटरनेट मार्केटिंग क्या है - Digital Rathi
Pingback: डिजिटल मार्केटिंग क्या है? - Digital Rathi